सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को बाइक सवार दो युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. दोनों की मौत हो गई. अति व्यस्त रहने वाले बढौली चौक के पास हुई इस घटना सेे हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
रॉबर्ट्सगंज के निवासी थे दोनों युवक
पुलिस ने दोनों की पहचान रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अखाड़ा मोहल्ला निवासी विमलेश तिवारी (30) और तीनताली निवासी गुड्डूू मौर्य (35) के रूप में की. वाराणसी की तरफ से उरमौरा की ओर जा रहे बाइक सवार यह दोनों युवक जैसे ही फ्लाईओवर के ऊपर बढ़ौली चौराहे के निकट पहुंचे इनकी बाइक तेज रफ्तार होने की वजह से डिवाइडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वे गिर पड़े. पुलिस ने फ्लाईओवर पर बाइक के पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी.