सोनभद्र: जिले की रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने शुक्रवार को दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 250 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की गई. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख बताई जा रही है.
25 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - 250 ग्राम हेरोइन बरामद
यूपी के सोनभद्र में पुलिस ने 250 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये है.
आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिल रही थी. तस्करों को पकड़ने के लिए एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई. शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रॉबर्ट्सगंज के घुवास खुर्द गांव के पास से दो तस्कर बाइक से मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पहुंचे एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी और चौकी इंचार्ज राबर्ट्सगंज योगेंद्र सिंह ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान संजय मौर्या और विवेक सिंह के रूप में हुई है. अभियुक्तों के पास से 250 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपये है. दोनों से पूछताछ की जा रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.