उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: यूरिया की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए हुई छापेमारी, दो दुकानें सीज - सोनभद्र में यूरिया की कालाबाजारी

यूपी के सोनभद्र में यूरिया की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी की गई. इस दौरान यूरिया की कालाबाजारी करने वाली दो दुकानों को सीज कर दिया गया है.

सोनभद्र में यूरिया की कालाबाजारी.
सोनभद्र में यूरिया की कालाबाजारी.

By

Published : Aug 24, 2020, 5:32 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: खरीफ के मौसम में एक ओर यूरिया की मांग तेजी से बढ़ रही है. वहीं कई इलाकों में यूरिया न पहुंचने पर किसान हंगामा कर रहे हैं. यूरिया की निगरानी के लिए डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है. कृषि अधिकारी के नेतृत्व में टीम पूरे जिले में यूरिया की कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, नकली उर्वरक को लेकर छापेमारी कर रही हैं. इसी क्रम में दो दुकानों को सीज किया गया है.

कई दुकानों पर हुई छापेमारी
कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए गठित की गई टीम ने जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय की अगुवाई में 12 से अधिक दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने स्टॉक की जांच कर नमूना भी संग्रहित किया. छापेमारी के दौरान यूरिया की ओवररेटिंग करने वाले दो विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त करते हुए दुकान को सीज कर दिया गया. इसके साथ ही टीम को बिना किसी प्राधिकरण पत्र या लाइसेंस के यूरिया बेचने की सूचना भी मिली थी. छापेमारी के दौरान वहां भारी मात्रा में यूरिया पाए जाने पर कृषि अधिकारी ने स्टॉक को सीज कर एफआईआर कराने की तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-यूरिया संकट को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि यूरिया की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए छापेमारी की गई है. दो दुकानों पर ओवररेटिंग के मामले में कार्रवाई की गई है. वहीं बिना प्राधिकार पत्र के यूरिया बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details