सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मधुपुर में बाइक सवार और टेंपो में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया. वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के नागनार हरैया के रहने वाले बसंत लाल 48 वर्ष और रामकेवल 60 वर्ष निवासी नौगढ़ चंदौली के रहने वाले आपस में रिश्तेदार थे. दोनों लोग नागनार हरैया से किसी काम के लिए बाइक से मधुपुर आए थे. इस दौरान उनकी बाइक और एक टेंपो की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.