उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के चलते गिरी कच्चे मकान की दीवार, दो लोगों की मौत - sonbhadra news

सोनभद्र में शुक्रवार की रात भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

तेज बारिश में गिरा कच्चा
तेज बारिश में गिरा कच्चा

By

Published : Jun 26, 2021, 3:46 AM IST

सोनभद्र: जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरवार में भारी बारिश के चलते शुक्रवार की रात कच्चे मकान दीवार गिरने से एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई. अमर बहादुर सिंह के परिवार के लोग जिसमें उनकी पत्नी, विवाहित बेटी और उसकी दो बच्चियां रसोई घर में थी. पड़ोस में रहने वाली शीला सिंह के मकान की दीवार काफी जर्जर हालत में थी, जो कि अचानक अमर बहादुर सिंह की दीवार पर गिर पड़ी. हादसे में उनका पूरा मकान धराशाई हो गया. रसोई में मौजूद मुनिया देवी, बहू पूजा सिंह, रानी, काव्या सभी लोग दीवार के मलबे में दब गए.

इसे भी पढ़ें- कच्चा मकान गिरने से बच्चे की मौत, गरीब परिवार की चीख से कराह उठा गांव

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी पहुंचाया गया, जिसमें से मुनिया देवी और काव्या को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रानी और पूजा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. अकस्मात हुई दो मौतो से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष विश्वज्योति राय ने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details