उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोंनभद्र: भौरों के हमले से दो लोगों की मौत, 7 का इलाज जारी - सोंनभद्र न्यूज

यूपी के सोनभद्र में रायपुर थाना क्षेत्र स्थित सेमरिया गांव में भौरों के दंश से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं इस मामले में सात लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
भौरों के दंश से दो की मौत

By

Published : Sep 8, 2020, 12:12 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र:जिले के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित सेमरिया गांव में भौरों के काटने से दादा और पोते की मौत हो गई. वहीं इस मामले में सात लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. दरअलस सभी लोग नगवां बांध की तरफ पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी दौरान जब सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी भौरों ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक बच्चे की तत्काल मौत हो गई. जिसके बाद सोमवार सुबह वृद्ध रोहित लाल की हालत खराब होने लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बाकी सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भौरों के दंश से दो की मौत
भौरों के काटने से दो की मौतरोहित लाल लगभग दस वर्षों से सेमरिया गांव में रहते थे. रविवार को उनकी पुत्री प्रतिभा देवी और दामाद कृष्ण कुमार ने नगवां बांध देखने की इच्छा व्यक्त की. जिसके बाद रोहित लाल अपनी पत्नी देवंती, दामाद कृष्ण कुमार, पुत्री प्रतिभा के अलावा 12 वर्षीय सूरज, 7 वर्षीय रानी, 4 वर्षीय रानी, 5 वर्षीय साक्षी और 10 वर्षीय दीपेंद्र के साथ नगवां बांध देखने निकले.

बिच्छीयां के जंगल पहुंचने के बाद सभी लोग कदम के एक पेड़ के नीचे रुक गए. इस दौरान भौरों ने उन पर हमला बोल दिया. भौरों के हमले से सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस दौरान 10 वर्षीय दीपेंद्र की तत्काल मौत हो गई. इसके बाद सुबह रोहित लाल की हालत खराब होने लगी. तो परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बाकी सात लोगों का इलाज राबर्टसगंज जिला अस्पताल में चल रहा है.

सभी लोग पिकनिक मनाने नगवां बांध जा रहे थे. तभी भौरों के हमले में घायल हो गए. एक बच्चे की तत्काल मौत हो गई, जबकि उसके दादा की मौत तियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई. बाकी सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत ठीक बताई जा रही है.
प्रेम बहादुर गौतम, सीएमएस जिला अस्पताल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details