सोनभद्रः जनपद में लगातार पुलिस विभाग मादक पदार्थ और नशाखोरी के खिलाफ अभियान चला रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई में जिले के रास्ते हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही एक कंटेनर शराब पकड़ी गई. शराब की कीमत तकरीबन 80 लाख रुपये बताई जा रही है.
80 लाख रुपये की शराब बरामद
- आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि हरियाणा से सोनभद्र के रास्ते शराब बिहार ले जाई जा रही है.
- सूचना के आधार पर आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम निगरानी पर लग गई .
- सोमवार देर रात थाना करमा और आबकारी विभाग ने एक संयुक्त कार्रवाई की.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक से 1175 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
- पुलिस ने ट्रक चालक और परिचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.