उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, पांच घायल

यूपी के सोनभद्र जिले में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठियां भी चलीं. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

By

Published : Jan 16, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

etv bharat
जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चली लाठियां.

सोनभद्र:जिले के करमा थाना इलाके के मैदनिया गांव में जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठियां चली. इस दौरान दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां

  • पिछले वर्ष जुलाई माह में जमीनी विवाद को लेकर उम्भा जैसी भीषण घटना हुई थी.
  • बावजूद इसके भी जमीन के विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
  • करमा थाना क्षेत्र के मदनिया गांव में एक बार फिर से लाठियां चल गईं.
  • यहां पर 9 बिसवा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
  • विवाद में दोनों पक्षों के कुल 5 लोग घायल हो गए.
  • दोनों पक्ष के लोग जमीन पर अपना-अपना कब्जा बता रहे हैं, जिसको लेकर विवाद हुआ.

करमा थाना के मदनिया गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष त्रिपाठी पक्ष है, जिनका जमीन पर कब्जा है, जबकि दूसरा पक्ष पटेल पक्ष है, जो कि आरओ कोर्ट सोनभद्र से जमीन पर दावा प्राप्त कर लिया है. प्रथम पक्ष त्रिपाठी लखनऊ में इसकी अपील की थी, जिसका मामला अभी कोर्ट में लंबित है. खेत में लगी फसल की सिंचाई को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसके चलते मारपीट हो गई और दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: प्रसपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, उग्र हुए कार्यकर्ता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details