सोनभद्र: जिले में 8 मई को गुजरात के मेहसाणा से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 1046 लोग सोनभद्र पहुंचे थे. स्टेशन पहुंचने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था. इस दौरान बहराइच और फिरोजाबाद के रहने वाले चार युवकों को बुखार की शिकायत होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. चारों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. जबकि दो लोगों की रिपोर्ट पहले आ चुकी है, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव का इलाज मिर्जापुर में चल रहा है.
उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित जनपद सोनभद्र 9 मई तक कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर था. 10 मई रविवार को आई जांच रिपोर्ट में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई थी. जिसको तत्काल मिर्जापुर मण्डल पर बनाए गए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं शनिवार को दो लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसमें एक युवक जो पहले कोरोना संक्रमित था. उसका भाई है जोकि बहराइच का रहने वाला है. जबकि दूसरा कोरोना संक्रमित फिरोजाबाद का रहने वाला है.