उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में मिले कोरोना के दो नए मरीज, संख्या हुई 5 - सोनभद्र

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में सोनभद्र में कोरोना के दो नए मरीज पाए गए हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है.

corona new case found in sonbhadra
सोनभद्र में कोरोना के दो नए केस

By

Published : May 24, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में रविवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. पॉजिटिव पाए दोनों मरीज पिता-पुत्र हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को मिर्जापुर कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गांव के बाहर बैरियर लगा दिया गया, ताकि लोगों को आने-जाने से रोका जा सके.

जनपद में आज कोरोना के दो नए केस मिले हैं. पिता और उसके 8 वर्षीय बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है. यह पॉजिटिव केस रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मिले हैं. दोनों पॉजिटिव मरीज 15 मई को मुंबई से अपने गांव पहुंचे. इन दोनों का गांव वालों ने विरोध किया. इसके बाद शख्स घर से अपने ससुराल लोहरा चला गया.

कुल मिलाकर जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है. इसमें दो भाई बहराइच के और दूसरा युवक फिरोजाबाद का रहने वाला है. बहराइच और फिरोजाबाद के रहने वाले तीनों संक्रमित 8 मई को गुजरात के मेहसाणा से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए सोनभद्र पहुंचे थे.

स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान तीनों को बुखार था, जिसकी वजह से इनको आइसोलेट किया गया. इस दौरान तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों मरीजों को एल-1 फैसिलिटी मिर्जापुर में बनाए गए हॉस्पिटल विंध्याचल में भेज दिया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

मधुपुर के पास एक लोहरा गांव है, जहां पर 15 तारीख को एक परिवार मुंबई से आया था. उनकी जांच कराई गई तो उसमें एक व्यक्ति और उसका 8 वर्षीय पुत्र की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके दूसरे बच्चे की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. पेशेंट को मिर्जापुर कोविड केयर हॉस्पिटल में भेज दिया गया है.
-डॉ. शशिकांत उपाध्याय, सीएमओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details