सोंनभद्र:जिले में छत्तीसगढ़ बार्डर से लगातार गांजा तस्करी की सूचना पर सक्रिय पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से एक कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर आ रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और सर्विलांस प्रभारी के साथ विंढमगंज पुलिस के नेतृत्व में रीवा-राची राष्ट्रीय राज्य मार्ग-39 पर घेराबंदी करके पुलिस ने कार और दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कार से 74 किलो गांजा भी बरामद किया. बरामद गांजे की कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है.
कार में छिपाकर ले जा रहे थे गांजा
दो अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर पकड़े गए, लाखों का गांजा बरामद
सोनभद्र जिले में छत्तीसगढ़ बार्डर के रास्ते से लगातार गांजे की तस्करी हो रही है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के दो लोगों को पकड़ा. उनके पास से 74 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी में कुछ भी नहीं मिला. कार की जब बारीकी से जांच की गई तो डिग्गी के नीचे बने एक बॉक्स में तीन बोरे में 74 किलो गांजा बरामद हुआ. पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि हम लोग गांजा उड़ीसा से बलिया लेकर जा रहे थे. इसे आस-पास के जनपदों में अच्छी कीमत में बेचते हैं. पुलिस ने अरोपी प्रियांशु श्रीवास्तव निवासी बनकटा चौकी निचलाघाट बलिया और मनीष गिरी निवासी हनुमानगंज थाना सुखपुरा बलिया को गिरफ्तार किया.
छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी में हो रही गांजे की तस्करी
छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के जिलों में लगातार गांजे की तस्करी हो रही है. पुलिस ने हाल के महीनों में गांजे की कई खेप बरामद की है, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं होने की वजह से गांजा तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है.