उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: किसानों को फसलों और बीजों के बारे में दी जानकारी - farmer fair in sonebhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना 2019-20 के अंतर्गत दो दिवसीय किसान मेले और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह आयोजन राजकीय पौधशाला लोढ़ी में किया गया.

आयोजन का उदघाटन करते जिलाधिकारी

By

Published : Jul 18, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: राबर्टसगंज में प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के चुनावी वादों लेकर किसान गोष्ठी, किसान मेले का आयोजन हो रहा है. सरकार किसानों को उन्नतशील बनाने और वैज्ञानिक विधि से खेती कर आय दोगुनी करने के क्षेत्र में प्रयास कर रही है.

फसलों और बीजों के बारे में किसानों को बताया.

2 दिवसीय किसान मेला

  • सोनभद्र में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का आयोजन किया गया.
  • स्व उत्पादित फल, सब्जी, मसाला, औषधियों और हाइब्रिड बीज से संबंधित फसलों की प्रदर्शनी लगाई गई.
  • फसलों के संबंध में नवीन जानकारी देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पहुंचे थे.
  • उन्होंने बताया कि फसल में कैसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ होगा.
  • किसान ने बताया कि 50 प्रतिशत छूट पर जो बीज मिल रहा है इसमें किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रही है.
  • हम लोगों को अच्छे बीज नहीं दिए जा रहे हैं. धान का बीज कही भी रखिये उसमें ढीला पन बना रहता है.
  • जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details