उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत - सोनभद्र में दो बच्चों की डूबने से मौत

सोनभद्र में तालाब में नहाने गए किशोर सहित दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 10:33 PM IST

सोनभद्र:दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के पिपराही टोला में शनिवार को बंधी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे. घंटों बाद शव उतराने पर लोगों को जानकारी हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

मिली जानकारी के मुताबिक बभनी के कोंगा गांव निवासी हृदयनाथ यादव का पुत्र राकेश (12) धनौरा गांव के पिपराही टोला स्थित अपनी ननिहाल में आया था. शनिवार की सुबह वह पड़ोस में रहने वाले गुलाब यादव की पुत्री उषा उम्र 10 वर्ष के साथ खेल रहा था. खेलते हुए दोनों बच्चे घर से थोड़ी दूर पर स्थित बंधी (तालाब) की ओर गए और वहां नहाने लगे. नहाते समय गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए. घंटों बाद बच्चों को कहीं न देख घरवाले उनकी तलाश में जुट गए. इसी बीच बंधी के पास चरवाहों ने बच्चों का कपड़ा देख सूचना घरवालों को दी. थोड़ी ही दूर पर बंधी में शव उतराता दिखा. बाहर निकालने पर शव की पहचान राकेश और ऊषा के रूप में हुई.

बच्चों के मौत की खबर मिलते ही बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर दुद्धी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पंचनामा के बद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक साथ दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है.

यह भी पढ़ें: सई नदी में नहाते समय 2 बच्चों की डूबकर मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details