सोनभद्रः जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के टुटेर गांव के पास सपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे की कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक टुटेर गांव के पास घोरावल क्षेत्र से तेज रफ्तार कार आ रही थी जबकि बाइक सवार दोनो युवक राबर्ट्सगंज से घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक मजदूर थे और काम से लौट रहे थे. शाहगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी घोरावल विधानसभा के सपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे की है और यह पत्नी के नाम पर दर्ज है. बरहाल फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है.
शाहगंज थानाध्यक्ष के मुताबिक घोरावल क्षेत्र में सपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे की कार की चपेट में आने से दो युवकों सुरेश बियार (28 वर्ष) पुत्र रामजीत निवासी कुसी निस्फ व रोहित बियार (20 वर्ष) पुत्र गुडडू बियार निवासी कूसी निस्फ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.