सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के लखनवार कला परिषदीय विद्यालय के 12 बच्चे जेट्रोफा का बीज खाने से बीमार हो गए. सभी बच्चों को उल्टी होने लगी और उनकी हालत खराब हो गई. उल्टी होने पर बच्चों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत अब ठीक है.
बच्चों का चल रहा है इलाज
- लखनवार प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी के बच्चे स्कूल से दूर स्थित जेट्रोफा का बीज खा लिए.
- जेट्रोफा का बीज खाने की वजह से 12 बच्चों की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी होने लगी.
- स्थानीय लोगों और अध्यापकों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
- डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत स्थिर है.
- जेट्रोफा का बीज खाने वालों में 9 परिषदीय विद्यालय के बच्चे और तीन आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल हैं.