उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जेट्रोफा का बीज खाने से परिषदीय विद्यालय के 12 बच्चे बीमार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जेट्रोफा का बीज खाने से परिषदीय विद्यालय के 12 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

By

Published : Dec 11, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

etv bharat
जेट्रोफा का बीज खाने से 12 बच्चे बीमार.

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के लखनवार कला परिषदीय विद्यालय के 12 बच्चे जेट्रोफा का बीज खाने से बीमार हो गए. सभी बच्चों को उल्टी होने लगी और उनकी हालत खराब हो गई. उल्टी होने पर बच्चों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत अब ठीक है.

जेट्रोफा का बीज खाने से बीमार हुए बच्चे.

बच्चों का चल रहा है इलाज

  • लखनवार प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी के बच्चे स्कूल से दूर स्थित जेट्रोफा का बीज खा लिए.
  • जेट्रोफा का बीज खाने की वजह से 12 बच्चों की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी होने लगी.
  • स्थानीय लोगों और अध्यापकों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत स्थिर है.
  • जेट्रोफा का बीज खाने वालों में 9 परिषदीय विद्यालय के बच्चे और तीन आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: खुद को केंद्रीय मंत्री बताकर SSP को फोन करने वाला युवक गिरफ्तार

मूंगफली समझकर बच्चों ने जेट्रोफा का बीज खा लिया है, जिन को इलाज के लिए लाया गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. जेट्रोफा का बीज जहरीला होता है, लेकिन बहुत ज्यादा जहरीला नहीं होता. बच्चों की हालत स्थिर है.
-डॉ. राजेंद्र यादव, ईएमओ, जिला चिकित्सालय

सभी बच्चे नॉर्मल हैं. सबके गार्जियन भी आ गए हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. सभी बच्चे लंच में छुट्टी के दौरान बगल में पोखरे पर गए और वहीं पर उन्होंने बीज खा लिया. उनको उल्टी हुई तो अध्यापकों द्वारा उन्हें यहां लाया गया.
-सुनील कुमार, तहसीलदार, राबर्ट्सगंज सदर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details