सोनभद्र: जनपद के कुल क्षेत्रफल के 50 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्र में वन हैं. यहां पर वनों की कटाई और अवैध कब्जे सहित तमाम मामलों में कुल 321 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं और 12 लोगों को जेल भेजा गया है. इसके साथ ही 53 लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया है.
वनों में हो रहे अतिक्रमण और अवैध रूप से पेड़ों की कटाई पर सोनभद्र वन प्रभाग में 67 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और लगभग 33 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. इसके अलावा 12 वाहन पकड़े गए हैं और 11 लाख 48 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.
जानकारी देते प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार सिंह. ओबरा वन प्रभाग में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 212 मामले दर्ज किए गए और 62 वाहन पकड़े गए. कुल 34 लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. प्रभागीय वन अधिकारी संजीव कुमार सिंह का कहना है कि अवैध रूप से पेड़ों को काटने वाले और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद में कुल 321 मामले दर्ज किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि 32 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. 90 वाहनों को पकड़ा गया है. इसके अलावा 12 लोगों को जेल भेजा गया है और साथ में 53 लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया है.