उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः पंचायत का तुगलगी फरमान, मंदिर में सिंदूर धुलवाकर कराया तलाक - सोनभद्र में सिंदूर धुलकर तलाक

यूपी के सोनभद्र जिले में एक पंचायत की तरफ से तलाक दिलाने का तुगलकी और अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पति का कहना है कि पत्नी के मायके वालों के दबाव में उसने मंदिर में जाकर अपनी पत्नी का सिंदूर धोकर तलाक दे दिया है, उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती. वहीं पत्नी का आरोप है कि उसके पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसकी वजह से उसने तलाक लिया.

पंचायत का तुगलगी फरमान.
पंचायत का तुगलगी फरमान.

By

Published : Sep 11, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्रः जिले में तलाक को लेकर पंचायत का एक अजीबोगरीब और तुगलकी फैसला सामने आया है. फैसले के अनुसार, पति ने पत्नी की मांग का सिंदूर धाेकर तलाक दे दिया. मामला सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गोटीबांध गांव का है. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति के अवैध संबंध के चलते उससे अलग होने का फैसला लिया, उसने अपनी तीन में से दो संतानों को भी पति को सौंप दिया. वहीं दूसरी तरफ मांग का सिंदूर धोने वाले पति का कहना है कि जब वह अपनी पत्नी को लेकर उसके मायके आया तो मायके वाले और पंचायत के दबाव के चलते उसे यह सब करना पड़ा.

पंचायत का तुगलगी फरमान.

रायपुर थाना क्षेत्र के गोटीबांध गांव निवासी मीना (40) पुत्री श्रृंगार गिरी का विवाह करीब 25 वर्ष पहले ग्राम धर्मदासपुर थाना पन्नूगंज निवासी संतोष पुत्र भोलागिरी से हुआ था. दोनों की तीन संतान हैं, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. बीते करीब एक वर्ष से दोनों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी कि इसी बीच अचानक मीना ने संतोष से तलाक लेने का फैसला कर लिया. फैसले के बाद संतोष और उसके परिजनों को धर्मदासपुर से गोटीबांध बुलवाया गया.

ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार को गांव में ही बने शंकर जी के मंदिर के चबूतरे पर ग्राम प्रधान के साथ ही करीब दर्जनों ग्रामीणों के समक्ष पति ने पत्नी का सिंदूर लोटे के जल में तुलसीदल डालकर धोया गया, जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया. तलाक लेने वाली महिला का आरोप है कि पति के अवैध संबंध के चलते उसने पंचायत की मदद से तलाक ले लिया. वहीं मीना के पति संतोष का कहना है कि उनके बीच मामूली विवाद था, लेकिन मायके वालों ने पंचायत की मदद से जबरन सिंदूर धुलवाकर तलाक करवा दिया.

यह भी पढ़ेंः-अब व्हाट्सऐप पर भी आएगा बिजली का बिल

पूरे घटनाक्रम के बाद संतोष गिरी अपनी बड़ी बेटी और बेटे को लेकर दोपहर बाद अपने घर चला गया. वहीं दूसरी ओर मीना ने अपनी छोटी बेटी और अपनी मां के साथ रहना तय किया है. शादी के 25 साल बाद मांग को पानी से धाेकर तलाक लेने की अजीबोगरीब घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी घटनाक्रम हुआ है दोनों पक्षों की सहमति से हुआ है. अगर कोई पक्ष शिकायत लेकर आता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details