उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: ट्रक में भरकर फरीदाबाद से बिहार ले जाए जा रहे 94 मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन - सोनभद्र एसपी आशीष श्रीवास्तव

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देशभर को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके लोग चोरी छिपे वाहनों के जरिए अपने घर पहुंचने की कोशिशों में जुटे हैं. इनमें सबसे ज्यादा मजदूर तबके के लोग हैं. आज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक ट्रक में छुपकर फरीदाबाद से बिहार जा रहे 94 मजदूरों को पकड़ लिया.

sonbhadra news
फरीदाबाद से बिहार ले जाए जा रहे 94 मजदूरों को पकड़ा

By

Published : Apr 19, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले की विंढमगंज पुलिस ने झारखंड बॉर्डर पर एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 94 मजदूरों को पकड़ा है. सभी हरियाणा के फरीदाबाद में मजदूरी करते थे, जिन्हें आज झारखंड के रास्ते यूपी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था. लेकिन सोनभद्र पुलिस ने बीच रास्ते में ही ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रक के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.


विंढमगंज थाना पुलिस झारखंड-यूपी बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका. पुलिस की चेंकिंग में ट्रक में 94 मजदूर मिले. पूछताछ में पता चला कि इन्हें लॉकडाउन के चलते ट्रक में छुपाकर फरीदाबाद से बिहार ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर तत्काल सभी मजदूरों को बाहर निकलवाया और प्रशासन को सूचना दी.

मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और अधिकारियों ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके बाद सभी मजदूरों को भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन कर दिया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक, मालिक और कंडक्टर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

फरीदाबाद से बिहार ले जाए जा रहे 94 मजदूरों को पकड़ा
सोनभद्र एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार के वैशाली और मुंगेर जिले के मजदूर हरियाणा के फरीदाबाद में मजदूरी कर रहे थे, जो लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं पहुंच पाए थे. आज 94 मजदूरों को झारखंड बॉर्डर से बिहार ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. जिन्हें चेंकिंग के दौरान पकड़ लिया गया. ट्रक 17 अप्रैल को फरीदाबाद से मजदूरों को लेकर निकली थी. फिलहाल सभी मजदूरों को जिले एक स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. ट्रक मालिक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details