सोनभद्र: घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन विवाद के गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दोनों पक्षों से करीब 24 लोग घायल हो गए. घटना के आरोपी ग्राम प्रधान के भाई देवदत्त समेत 7 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में आरोपियों के उपचार कराने के लिए एक उपनिरीक्षक समेत चार सिपाही को तैनात किया गया है.
आरोपी प्रधान के भाई ने दिया सफाई
- घटना के आरोपी ग्राम प्रधान के भाई देवदत्त ने बताया कि वह लोग अपना खेत जोतने गए थे.
- इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने मारना शुरू कर दिया. इसके बाद जान बचाने के लिए फायरिंग की गई.
- इस घटना में गोली लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के 24 लोग घायल हो गए.
- उपनिरीक्षक ने बताया कि उम्भा गांव में हुई घटना के सात आरोपी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है.