सोनभद्र: सूबे की पुलिस नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाती है, जिसको लेकर सोनभद्र जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली चौक पर वाहनों चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने पर चालान कर दिया गया. वहीं कई दो पहिया वाहनों का भी बिना हेलमेट व कागजात के अभाव में चालान काटा गया.
जिले में यातायात प्रभारी वागीश विक्रम सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने पर चालान कर दिया गया. वहीं कई दो पहिया वाहनों का भी बिना हेलमेट व कागजात के अभाव में चालान काटा गया. यह अभियान एक नवंबर से 30 नवम्बर तक चलेगा. स्कूल वाहन चालक ने बताया कि श्री सत्य ज्योति स्कूल की वाहन है, जिसमें कुल 17 बच्चे सवार थे. जिसका पुलिस ने चालान कर दिया है.