उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी के इस जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं, जल्द मिलेंगी कई सौगात

By

Published : Nov 24, 2020, 5:19 PM IST

सोनभद्र जिले में पर्यटक स्थलों का विकास होने जा रहा है. जिले के दर्जन भर पर्यटक स्थल पर शासन सुविधाएं उपलब्ध करवाने जा रहा है. पर्यटक स्थल पर शौचालय, पेयजल समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिले में पर्यटन विभाग के माध्यम से टूरिस्ट बंगलो बनाने की भी हरी झंडी दे दी है

tourism will be developed in sonbhadra
सोनभद्र में पर्यटन का होगा विकास

सोनभद्रःजिले में शासन की योजना के तहत पर्यटन का विकास जल्द होगा. कई पर्यटन स्थलों जैसे कैमूर सेंचुरी, सलखन फॉसिल पार्क, अगोरी फोर्ट, सोन इको प्वाइंट, मुक्खा फॉल जैसे एक दर्जन से अधिक पर्यटन स्थल पर प्रशासन सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहा है. कई जगहों पर रख-रखाव के लिए स्थानीय ग्राम समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सोनभद्र के पर्यटक स्थलों का होगा विकास

'ईको टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा'
डीएम ने बताया सोनभद्र के ईको टूरिज्म के विकास के लिए प्रशासन प्रयत्नशील है. उन्होंने बताया मुख्यमंत्री ने योजना के तहत टूरिज्म बंगलो बनाने की अनुमति दी है. जिससे कि सोनभद्र के पर्यटन का विकास होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

पर्यटकों को मिलेंगी यह सुविधाएं
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सोनभद्र के टूरिस्ट स्थलों पर आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इन स्थानों पर शौचालय, पेयजल समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिससे उन स्थलों का विकास हो सकेगा. जिलाधिकारी ने बताया इन आधारभूत सुविधाओं के रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय ग्राम समितियों को दी जाएगी. स्थानीय ग्राम समितियां उनसे कर वसूल सकेंगे और उनका रखरखाव करेंगी.

'ग्राम समितियों के हवाले सुरक्षा के इंतजाम'
यहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी ग्राम समितियों द्वारा ही किये जाएंगे. इससे स्थानीय ग्राम समितियों का तो विकास होगा ही, साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे.

'टूरिस्ट बंगलों बनाने की हरी झंडी'
डीएम राजलिंगम ने बताया सोनभद्र में पर्यटक स्थलों पर मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के माध्यम से टूरिस्ट बंगलो बनाने की भी हरी झंडी दी है. इससे सोनभद्र के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से न सिर्फ पर्यटक स्थल का विकास होगा, बल्कि इससे रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details