सोनभद्र: जिला मुख्यालय पर स्थित विशिष्ट स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शनिवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे. इस संकल्प यात्रा में आयुष मंत्री दयाशंकर सिंह भी औजूद थे. कार्यक्रम के बाद मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचाना है. मोदी सरकार ने संकल्प लिया है कि 2025 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे. 2030 तक भारत विश्व की अग्रणी तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होगा और 2047 तक भारत ग्लोबल लीडर बनेगा. भारत आजादी के शताब्दी वर्ष तक अग्रणी देश बनेगा.
न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी उचित नहीं:सोनभद्र के विधायक को सजा होने पर मंत्री ने कहा कि किसी के व्यक्तिगत मामले और न्यायालय के आदेश पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. इससे पार्टी और सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सजा मुकर्रर होने के बाद पार्टी अब कार्रवाई करेगी. महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने और सशक्तिकरण के लिए सरकार कटिबद्ध है. सरकार ने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण दिया है. सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रही है.
मोदी सरकार का संकल्प, 2047 तक ग्लोबल लीडर बनेगा भारत: मंत्री जयवीर सिंह - राज्यमंत्री संजीव गोंड
सोनभद्र में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh in Sonbhadra) आज विकसित भारत संकल्प यात्रा (Developed India Sankalp Yatra) में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत ग्लोबल लीडर(India will become global leader) बनेगा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 16, 2023, 4:51 PM IST
इसे भी पढ़े-काशी-तमिल संगमम, कल बनारस आएंगे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, साउथ हैंडीक्राफ्ट के लगेंगे स्टॉल
पर्यटन स्थलों के विकास के लिए सरकार कर रही प्रयास:पर्यटन के विकास के लिए यूपी में इको टूरिज्म बोर्ड और वॉटर वेज अथॉरिटी का गठन किया गया है. इसके अलावा वॉटर वेज बोर्ड का भी गठन किया गया है. इसका लाभ सोनभद्र को भी मिलेगा. सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन, यहां पर इसका विकास नहीं हुआ है. यहां के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यमंत्री संजीव गोंड मौजूद थे. साथ ही मिर्जापुर के एमएलसी विनीत सिंह भी मौजूद थे.
यह भी पढ़े-अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 18 दिसंबर को ट्रैक पर उतरेगी