सोनभद्र: जिले में केंद्र सरकार की नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड की खदानों से कोयले की चोरी लगातार हो रही है. पुलिस की सक्रियता के चलते चोपन थाना क्षेत्र में दो ट्रक अवैध कोयले के साथ तीन अभियुक्त और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक चोरी के कोयले के साथ ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि थाना चोपन में चेकिंग के दौरान दो ट्रक कोयला बरामद हुआ है. वहां से दो ट्रक ड्राइवरों और एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. जबकि कोयला चोरी का ही एक मामला रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र में आया है, जिसमें एक ट्रक बरामद है और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर चोपन पुलिस ने जब दो कोयला लदे ट्रकों को चेक किया तो कागजात फर्जी पाए. पुलिस ने तत्काल दोनों ट्रकों up64T7344,up65HT8010 के ड्राइवर पवन यादव, परमेश्वर यादव निवासी सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने पूछताछ में बताया कि एनसीएल बीना थाना शक्ति नगर कोयला खदान से यह लोग कोयला लेकर चित्तौड़गढ़ राजस्थान के लिए चले थे लेकिन बीच रास्ते में ही दिलीप जायसवाल नाम के व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके इन्हें डायवर्ट कर दिया और इन्हें चंदौली जिले के कोयला मंडी पहुंचने के लिए कहा. पुलिस ने इस मामले में थाना चोपन से दोनों ट्रक ड्राइवर और दिलीप जायसवाल नामक युवक को गिरफ्तार किया जबकि इसी मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.