सोनभद्र: पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापा मारकर चोपन थाना क्षेत्र के बग्घनाला से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 500 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.
तीन तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की हेरोइन बरामद - चोपन थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 50 लाख की हेरोइन बरामद की गई है. मामला चोपन थाना क्षेत्र का है.
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर चोपन पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम ने चोपन थाना क्षेत्र के रेणुकूट मार्ग पर जाल बिछाकर बग्घानाला के पास से तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 500 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ. बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. पकड़े गए आरोपियों नीरज कुमार सिंह (निवासी थाना मड़िहान, जिला मिर्जापुर), महेश बिंद (निवासी मड़िहान, जिला मिर्जापुर) और रवि सोनकर (निवासी शाहगंज, जिला सोनभद्र) को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने की इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आगे भी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान जारी रखेगी. पकड़े गए तीन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके और सरगना को गिरफ्तार किया जा सके.