सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के शेल्टर हाउस में बनाई गई अस्थाई जेल से 3 कैदी फरार हो गए. बताया जाता है कि इनमें से दो कैदी आर्म्स एक्ट के और एक पॉस्को का आरोपी फरार हुआ है. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस कैदियों की तलाश में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन कैदी खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं. इन कैदियों की तलाश में टीमें बना दी गई हैं. वहीं रॉबर्टसगंज कोतवाली में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सोनभद्र: अस्थाई जेल से तीन कैदी फरार, लापरवाही पुलिसकर्मियों पर FIR
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अस्थाई जेल से तीन कैदी फरार हो गए. तीनों कैदियों के फरार होने के बाद से पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास लगातार कर रही है.
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित शेल्टर हाउस में बनाई गई अस्थाई जेल से 3 कैदी फरार हो गये. दो कैदी साजिद अली और संदीप शर्मा आर्म्स एक्ट और एक कैदी शिवनाथ यादव पॉस्को एक्ट में निरुद्ध था. बीती देर रात तीनों आरोपी शेल्टर हाउस की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर अधिकारी पहुंच गए. शेल्टर हाउस के केयरटेकर ने बताया कि घटना देर रात की है. लगभग 3 बजे आरोपियों के भाग जाने का पता चला. घटना का पता चलने पर एसडीएम और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जिला जेल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद रॉबर्ट्सगंज के शेल्टर हाउस में अस्थाई जेल बनाई गई थी. यहां की खिड़की तोड़कर बीती रात तीनों आरोपी फरार हो गए. घटना के बाद इनको गिरफ्तार करने के लिए टीमें बना दी गई हैं. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों और फरार आरोपियों के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें से एक आरोपी शिवनाथ यादव, जोकि पॉस्को एक्ट में जेल में बंद था उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.