सोनभद्र: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. ये दोनों हादसे मारकुंडी और शाहगंज इलाके में हुई है. पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पिकअप ने दो बुजुर्गों को रौंदा
जानकारी के अनुसार, रामस्वरुप (70 वर्ष) निवासी सलखन थाना चोपन, तिलक पुत्र लालशाह (60 वर्ष) निवासी सलखन थाना चोपन दोनों शुक्रवार दोपहर इंडियन बैंक मारकुंडी शाखा से पैसा निकालकर वापस अपने घरों की और वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग के किनारे से पैदल जा रहे थे, ओबरी टोले के समीप हाइवे के किनारे पानी जमा होने की वजह से हाइवे के मध्य मे आ गए. तभी अचानक चोपन की तरफ जा रहीं तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने दोनों को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई में जुट गई.