उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 1 की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक घायल है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

सड़क हासदे में 3 की मौत
सड़क हासदे में 3 की मौत

By

Published : May 29, 2021, 8:42 AM IST

सोनभद्र: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. ये दोनों हादसे मारकुंडी और शाहगंज इलाके में हुई है. पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पिकअप ने दो बुजुर्गों को रौंदा
जानकारी के अनुसार, रामस्वरुप (70 वर्ष) निवासी सलखन थाना चोपन, तिलक पुत्र लालशाह (60 वर्ष) निवासी सलखन थाना चोपन दोनों शुक्रवार दोपहर इंडियन बैंक मारकुंडी शाखा से पैसा निकालकर वापस अपने घरों की और वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग के किनारे से पैदल जा रहे थे, ओबरी टोले के समीप हाइवे के किनारे पानी जमा होने की वजह से हाइवे के मध्य मे आ गए. तभी अचानक चोपन की तरफ जा रहीं तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने दोनों को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई में जुट गई.

कार ने बाइक सवार को कुचला

वहीं दूसरी घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज-घोरावल मार्ग पर ओडहथा कालोनी की है, जहां दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर घोरावल की तरफ घर जा रहे थे कि अचानक बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति सडक पर गिर पड़े तभी घोरावल की तरफ से आ रही कार ने दोनों को रौंद दिया, जिसके बाद एक की तो मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:सीएम ने सोनभद्र की महिला प्रधान से किया वर्चुअल संवाद, कार्यों की सराहना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details