उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत 3 की मौत - आकाशीय बिजली सोनभद्र खबर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत.

By

Published : Sep 14, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:घोरावल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश हुई. बारिश के समय आकाशीय बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आने से पेढ़ हड़हिया गांव के एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को चराने के लिए गए थे, तभी ये घटना हुई.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

आकाशीय बिजली का कहर-

  • पेढ़ हड़हिया गांव निवासी मंगरी देवी और उसी गांव के रहने वाले तेरस बकरियों को बाहर चराने ले गए थे.
  • कुछ दूरी पर पेढ़ नौगढ़वा गांव निवासी बाबूलाल केवट भी अपने दो बैलों के साथ मौजूद थे.
  • इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, मंगरी और तेरस महुआ के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए.
  • उसी समय तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई और उनकी आठ बकरियां भी मर गईं.
  • उधर बाबूलाल ने भी खेत में जुताई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दिया.
  • वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में किया प्रदर्शन

डायल 100 की सूचना के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है. शेष जानकारी हॉस्पिटल से ली जा रही है. इससे जुड़े सभी विभागों को सूचना दे दिया गया है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details