सोनभद्र: जिले में सड़क हादसे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के शाहगंज थाना इलाके से सामने आया है. घोरावल मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा बुधवार को हुआ. मृतक की पहचान जितेंद्र चौरसिया के तौर पर की गयी है.
सोनभद्र: दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत - दो बाइक की टक्कर
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार को दो बाइकें आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए.
बुधवार की शाम में पिपरी गांव के पास दो बाइक सवार लोग आ रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक आमने-सामने आपस में टकरा गये. दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार में होने की वजह से जोरदार टक्कर हुई. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस अधिकारी साहिद यादव ने बताया कि मृतक जितेंद्र मोराही गांव का रहने वाला था. हादसे में घायल तीन लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.