उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: पैसे के लेन-देन में युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार - सोनभद्र समाचार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार को शव मिला था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पैसे के लेन-देन में युवक की हत्या

By

Published : Feb 3, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के शक्ति नगर थाना इलाके की राजकिशन बस्ती के पास झाड़ियों में बीते शुक्रवार को एक युवक का शव मिला था, जिसके गले पर चाकू का निशान था. सोमवार को इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर राजकिशन बस्ती के राजू पासवान की हत्या की गई थी.

पास के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मां और नाबालिग भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सोनभद्र के शक्ति नगर थाना क्षेत्र के राजकिशन बस्ती के राजू नाम का युवक अपने घर से 31 जनवरी को कहीं निकला हुआ था, जिसकी तलाश घरवाले लगातार कर रहे थे.

जानकारी देते एसपी आशीष श्रीवास्तव.

शुक्रवार को सुबह उसका शव गांव के नजदीक एक झाड़ी में मिला. आसपास के लोगों ने जब से देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल शक्ति नगर पुलिस वहां पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.

वहीं आसपास के लोगों की मदद से उसकी पहचान कराई गई, जिसकी पहचान राजू पासवान पुत्र जमुना पासवान के रूप में हुई. उसके गले पर किसी धारदार हथियार का निशान बना हुआ था. इस मामले में राजू के पिता ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस उन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें- सोनभद्र: अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला, 2 घायल

पूछताछ में पता चला कि पैसे के लेनदेन की रंजिश को लेकर उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी. दरअसल मृतक राजू अपने पैसे को लेने आरोपी श्यामनारायण के घर गया हुआ था. इस दौरान उसके गमछे से उसका गला दबा दिया गया और उसके गले में चाकू मार दिया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. उसके बाद शव को ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details