सोनभद्र: जिले के शक्ति नगर थाना इलाके की राजकिशन बस्ती के पास झाड़ियों में बीते शुक्रवार को एक युवक का शव मिला था, जिसके गले पर चाकू का निशान था. सोमवार को इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर राजकिशन बस्ती के राजू पासवान की हत्या की गई थी.
पास के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मां और नाबालिग भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. सोनभद्र के शक्ति नगर थाना क्षेत्र के राजकिशन बस्ती के राजू नाम का युवक अपने घर से 31 जनवरी को कहीं निकला हुआ था, जिसकी तलाश घरवाले लगातार कर रहे थे.
शुक्रवार को सुबह उसका शव गांव के नजदीक एक झाड़ी में मिला. आसपास के लोगों ने जब से देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल शक्ति नगर पुलिस वहां पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.