सोनभद्र:जिले के राबर्ट्सगंज नगर में मंगलवार को पुलिस ने लड़कियों को बेचने वाले गिरोह के दो महिला समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस ने राजस्थान में बेची गई राबर्ट्सगंज की रहने वाली एक किशोरी की मां की तहरीर पर, चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
किशोरी को अगवाकर राजस्थान में बेचा
बीते एक सप्ताह पहले संदिग्ध हाल में राबर्ट्सगंज की रहने वाली एक किशोरी लापता हो गई थी. किशोरी का कहना था कि राबर्ट्सगंज की निवासी पूर्व परिचित महिला के घर गई थी, जहां उसे पानी में घोलकर नशीला पदार्थ पिलाया गया. किशोरी को जब होश आया, तब वह राजस्थान में थी. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई. अब किशोरी व उसकी मां ने कोतवाली में तहरीर दी है. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने किशोरी को बेचने वाले गिरोह के तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
रॉबर्ट्सगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी