सोनभद्र : राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के तकिया गांव में होली के दिन किसी अंजान व्यक्ति द्वारा पत्र लिखकर गांव को तीन बम मारकर से उड़ाने की धमकी दी गई. इस पत्र के मिलते ही गांव में दहशत का माहौल है. वहीं इस पत्र के माध्यम से भाजपा नेता को भी धमकी दी गई है. मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
धमकी भरे पत्र से गांव में दहशत का माहौल है.
इसी तकिया गांव में होली के चार दिन पूर्व कुछ अराजक तत्वों ने होलिका को जला दिया था, जिसमें दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई. इसके बाद मामला शांत हुआ था लेकिन होली के दिन अचानक धमकी भरा पत्र मिलने से गांव में दहशत का माहौल बन गया.
इस पत्र के माध्यम से जिस भाजपा नेता को धमकी दी गई है उनका कहना है कि 10 मार्च को होलिका जला दिया गया था जिसकी शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस से की गई थी. इसको लेकर गांव के दो समुदायों में विरोध चल रहा है. होली के दिन एक पत्र मिला जिसमें गोली मारने और गांव को तीन बम से उड़ानेकी बात कही गई है.
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चंदौली जिला में होलिका जला दिया गया था लेकिन जलाने वाले सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के तकिया गांव के हैं. दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को शांत करा दिया गया था. लेकिन होली के दिन गांव में बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला था.यह कार्य किसी अराजक तत्वों का लगता है. मामले की जांच कराई जा रही है. अभी तक किसी व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.