सोनभद्र : नीति आयोग द्वारा देश के 115 अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल जनपद सोनभद्र में सीमित संसाधन के बावजूद यहां की प्रतिभा अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर पर देने में कटिबद्ध है. इसी प्रतिबद्धता को लेकर संकल्पित एक दिव्यांग क्रिकेटर ने जिले का ही नहीं बल्कि देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.
यह दिव्यांग खिलाड़ी लव वर्मा है, जो दिसंबर 2014 में श्रीलंका दौरे पर गए, जिसमें मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत हुए थे और भारत सीरीज 3-0 से जीता. इसके बाद 2015 में 5 देशों की एशिया कप में जीत हासिल किया. बांग्लादेश और भारत के बीच सीरीज रांची में हुई, जिसमें भारत की जीत हुई. लव वर्मा को बेस्ट फील्डर का अवार्ड मिला था.
इसके बाद 2017 में बांग्लादेश का दौरा किया, जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज हुआ था. इसमें भारत-बांग्लादेश संयुक्त विजेता थी. इसके बाद 12 से 14 मार्च 2019 को भारत और नेपाल के बीच तीन मैचों की सीरीज हुई, जिसमें 3-0 से मैच जीता था.