सोनभद्र: सालों से गैरहाजिर चल रहे परिषदीय विद्यालयों के 13 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन सभी अध्यापकों को नोटिस दिया है. आरोपी शिक्षक अगर 1 सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देते तो 16 अगस्त तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में पहले ही प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित कराई जा चुकी है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी.
सोनभद्र: BSA की चेतावनी, 16 अगस्त तक बर्खास्त हो सकते हैं 13 शिक्षक - सोनभद्र जिलाधिकारी
यूपी के सोनभद्र में लगातार गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जबाव देने को कहा है.
शिक्षकों को अंतिम मौका देते हुए समाचार पत्रों में गजट प्रकाशित कराया गया है कि अगर ये लोग 16 अगस्त तक जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ नियमानुसार बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. गोरखनाथ पटेल, बीएसए
बीएसए ने बताया कि शासन से निर्देश आया हुआ है कि जो अध्यापक लगातार उपस्थित हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए. इसी के 13 ऐसे अध्यापकों को चिन्हित किया है जो काफी समय से अनुपस्थित चल रहे हैं. उनको कई बार सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी किया गया लेकिन वह लोग नहीं आए.