उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: BSA की चेतावनी, 16 अगस्त तक बर्खास्त हो सकते हैं 13 शिक्षक

यूपी के सोनभद्र में लगातार गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जबाव देने को कहा है.

13 शिक्षक होंगे बर्खास्त.

By

Published : Aug 10, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: सालों से गैरहाजिर चल रहे परिषदीय विद्यालयों के 13 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन सभी अध्यापकों को नोटिस दिया है. आरोपी शिक्षक अगर 1 सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देते तो 16 अगस्त तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में पहले ही प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित कराई जा चुकी है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी.

जानकारी देते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी.
लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाईजनपद में कई ऐसे अध्यापक हैं जो सालों से विद्यालय ही नहीं गए. कई बार शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को नोटिस जारी किया है. उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि वे 1 सप्ताह के अंदर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब नहीं देते तो उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे 13 अध्यापकों को चिन्हित किया है जो सालों से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं.

शिक्षकों को अंतिम मौका देते हुए समाचार पत्रों में गजट प्रकाशित कराया गया है कि अगर ये लोग 16 अगस्त तक जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ नियमानुसार बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. गोरखनाथ पटेल, बीएसए

बीएसए ने बताया कि शासन से निर्देश आया हुआ है कि जो अध्यापक लगातार उपस्थित हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए. इसी के 13 ऐसे अध्यापकों को चिन्हित किया है जो काफी समय से अनुपस्थित चल रहे हैं. उनको कई बार सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी किया गया लेकिन वह लोग नहीं आए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details