उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, CCTV में कैद हुई घटना - ओम ज्वेलरी भंडार शॉप

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज नगर में चोरों ने नाइट कर्फ्यू के दौरान ओम ज्वेलरी भंडार शॉप का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को दिया अंजाम. 10 से 12 की संख्या में ज्वेलरी शॉप पहुंचे चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम.

सोनभद्र में लाखों की चोरी
सोनभद्र में लाखों की चोरी

By

Published : Jan 13, 2022, 12:38 PM IST

सोनभद्रःजिले केराबर्ट्सगंज नगर में चोरों ने नाइट कर्फ्यू के दौरान ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. बीती देर रात जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी होने पर आज दुकान के मालिक रॉबर्टसगंज कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें 10 से 12 की संख्या में चोर ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- UPTET 2021: कुछ ही घंटों में जारी होगा पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


राबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नंबर 5 में स्थित ओम ज्वेलरी भंडार शॉप के मालिक पवन कुमार ने बताया कि घटना बीती रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच की है. जहां लगभग 10 से 12 की संख्या में पहुंचे चोरों ने राबर्ट्सगंज नगर में स्थित उनकी ओम ज्वेलरी भंडार शॉप का शटर तोड़कर लगभग 5 से 7 लाख की नगदी और जेवरात चुरा लिए. घटना के बाद चोर बड़े आराम से दुकान का शटर खुला छोड़कर मौके से फरार हो गए. वहीं मामले की किसी को भनक तक नहीं लगी. सुबह होने पर आसपास के स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी.

पूरी घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में 10 से 12 की संख्या में मुंह बांधे हुए युवक घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं बड़ा सवाल ये भी है कि यूपी में कोरोना (Corona in up) की वजह से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू है. इसके बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में चोर दुकान तक कैसे पहुंचे और पूरी घटना को बिना पुलिस को भनक दिए अंजाम दे दिया. बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. मौके पर पहुंचकर सोनभद्र रॉबर्टसगंज सदर कोतवाल ने निरीक्षण किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details