उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दस कौओं के मरने से मचा हड़कंप, बर्ड फ्लू की जांच करने पहुंची टीम

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दस मरे हुए कौए पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मरे हुए कौओं की जानकारी अधिकारियों को दी. अलग-अलग जगहों पर 10 मरे हुए कौए पाए जाने की वजह से लोगों में बर्ड फ्लू का खौफ है. हालांकि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी.

बर्ड फ्लू की आशंका
बर्ड फ्लू की आशंका

By

Published : Jan 7, 2021, 4:38 PM IST

सोनभद्र : जिले के डाला इलाके में कई कौओं के मृत मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने 10 से अधिक कौओं के मौत की सूचना अधिकारियों को दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर 10 कौओं के मृत मिलने से हड़कंप मच गया है. बर्ड फ्लू की आशंका से लोग सकते में हैं. पक्षियों की मौत होने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन और पशु चिकित्सा विभाग को दी. मौके पर जांच करने पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया कौओं की मौत ठंड से होना प्रतीत हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि कौओं की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो सकेगा.

जांच के लिए पहुंची टीम
पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची

स्थानीय लोगों की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम जांच करने डाला क्षेत्र में पहुंची. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक सत्यप्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत की वजह ठंड लग रही है. फिलहाल कौओं के सैंपल ले लिए गए हैं और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी.



'फिलहाल बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं'

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह पशु चिकित्सक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मृत कौओं के सैंपल लिए हैं. मृत कौओं में फिलहाल बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि उनकी मौत का सही कारण पता लग सके. उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से कौओं की मौत हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details