सोनभद्र:यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंच रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनका जिले में पहला आगमन है. अपने दिवसीय दौरे के दौरान वह जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही भाजपा संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे. वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पार्टी कार्यकर्ता के साथ लोगों को जागरूक करेंगे.
दो दिवसीय दौरे पर आज सोनभद्र पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह - caa protest news
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर स्वतंत्र देव सिंह सोनभद्र पहुंचेंगे. यहां पर वह पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा वह सीएए के समर्थन में लोगों को जागरूक करेंगे.
कितने बजे कहां होंगे स्वतंत्र देव सिंह जानें
स्वतंत्र देव सिंह 11:15 बजे सोनभद्र पहुंचेंगे, जहां भाजपा कार्यकर्ता वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर उनका स्वागत करेंगे. वहीं दोपहर 12:15 बजे राबर्ट्सगंज नगर के आरटीएस क्लब में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण सभा करेंगे. इसके बाद 3:15 बजे बिंद महाविद्यालय राबर्ट्सगंज में सीए जन जागरण अभियान के तहत छात्राओं से मिलेंगे. करीब 4:15 बजे भाजपा कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं देर शाम को सीएएए के समर्थन में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क करेंगे.