सोनभद्र :जनपद के घोरावल क्षेत्र में शादी के एक वर्ष बाद ही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बरया ग्राम निवासी सपना गिरी पत्नी शिवम उर्फ दीपक गिरी को गुरूवार शाम को पति द्वारा सरकारी एंबुलेंस से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सपना को मृत घोषित कर दिया. घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर मुन्ना प्रसाद द्वारा मामले की सूचना घोरावल कोतवाली में दी गई. महिला के परिजनों ने पति व ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी नौकरी के लिए खा रहा दर-दर की ठोकरें
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घोरावल कोतवाली के पुलिस उपनिरीक्षक समरजीत यादव द्वारा घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया. इस संबंध में मृतका की मां प्रियंका गिरी पत्नी सुग्रीव गिरी निवासी ग्राम जुरवत थाना करमा ने बताया कि उसकी पुत्री सपना का विवाह एक वर्ष पूर्व शिवम् उर्फ दीपक गिरी के साथ धूमधाम से किया गया था. शादी के बाद से ही सपना के ससुराल पक्ष के लोग उसकी सास, पति द्वारा बराबर मोटरसाइकिल और नगदी की मांग की जा रही थी और उसे पूरा न करने पर प्रताड़ित किया जाता था. इस संबंध में कई बार समझा बुझाकर मामला पटरी पर लाया गया था. मृतका की मां द्वारा बताया गया कि सपना गर्भवती भी थी. उन्होंने घोरावल कोतवाली में दहेज हत्या के लिए शिकायती पत्र भी दे दिया है.
पति और सास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतका की मां प्रियंका गिरी द्वारा दी गई तहरीर पर इस मामले में आरोपी पति शिवम उर्फ दीपक तथा सास गीता देवी के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है.