उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: अवैध खनन मामले में विभाग में 5 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा - अवैध खनन के लिए 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज

यूपी के सोनभद्र में जलाशय से अवैध खनन करके बालू इकट्ठा की गई थी. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अवैध खनन के लिए 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज.
अवैध खनन के लिए 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Aug 24, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र:म्योरपुर थाना इलाके के पड़री गांव के खन्ता टोला के समीप रिहंद जलाशय से अवैध खनन करके बालू इकट्ठा की गई थी. इसके संबंध में किसी ने जिला प्रशासन को सूचना दे दी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व पुलिस और वन विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया था. निरीक्षण में मौके पर भारी मात्रा में बालू पाई गई थी, जिसको कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी गई थी. वहीं अवैध खनन की सूचना पर जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने 5,600 घन मीटर अवैध खनन कर बालू निकाले जाने का मामला पाया. इस पर खान निरीक्षक की तरफ से म्योरपुर थाने में 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पड़री गांव के खन्ता टोला के पास बालू इकट्ठा किए जाने की सूचना पर खान निरीक्षक जीके दत्ता की अगुवाई में टीम पहुंची. टीम ने जहां से निकाली गई बालू को डंप करके रखे जाने के मामले में म्योरपुर थाने में 5 लोगों के विरुद्ध खनन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है. दरअसल 1 दिन पहले नायब तहसीलदार सूर्य बली मौर्य की अगुवाई में वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से इसका निरीक्षण किया था. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि भारी मात्रा में बालू डम करके रखी गई है. नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर खनन निरीक्षक की अगुवाई में टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर मुआयना किया. इस दौरान टीम ने पाया कि 5,600 घन मीटर बालू डंप की गई है.

खान अधिकारी महबूब अली ने बताया कि नायब तहसीलदार की तरफ से सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि 5,600 घन मीटर अवैध बालू डंप है. इस पर खनन निरीक्षक ने म्योरपुर थाने में 5 लोगों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले की जांच की जा रही है. मामले में सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details