उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा और सिपाही की ग्रामीण महिलाओं ने की जमकर पिटाई, देखें वीडियो - सोनभद्र में दारोगा और सिपाही को ग्रामीणों ने पीटा

सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं ने सरेआम बाजार में एक दारोगा और सिपाही को जमकर पीटा. ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस बिना बताए उनकी लड़की का मेडिकल कराने गई थी.

पुलिसकर्मी को पीटती ग्रामीण महिलाएं.

By

Published : Jul 3, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी कस्बे में सोमवार देर शाम एक दारोगा और सिपाही को ग्रामीण महिलाओं ने सरेआम बाजार में जमकर पीटा. यही नहीं महिलाओं ने दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ डाली. पुलिसकर्मियों को पिटता देख कस्बे में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से दारोगा और सिपाही को छुड़ाया. वहीं पुलिस ने पिटाई करने वाले ग्रामीणों को कब्जे में लेकर पूछताछ की और 10 लोगों को जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एसपी.

जानें क्यों पिटे पुलिसकर्मी

  • विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव से कुछ दिनों पूर्व एक लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी.
  • लड़की के परिजनों ने विंढमगंज थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • मंगलवार को पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया.
  • दारोगा रविंद्र भारती और कॉस्टेबल अनिल सोनकर और एक महिला कॉस्टेबल लड़की का मेडिकल कराने जिला अस्पताल गए थे.
  • इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण टीसीडी ग्राउंड में पुलिस पर इंतजार करने लगे.
  • लड़की का मेडिकल कराने के बाद वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों के साथ लड़की को न पाकर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.
  • ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा.

जब आज पुलिस को लड़की मिल गई थी तो उसके परिजनों को क्यों नहीं बताया गया. बगैर परिजनों को बताए पुलिस लड़की को मेडिकल के लिए क्यों लेकर चली गई. अगर वह ले गए तो वापस आने पर लड़की पुलिस के साथ क्यों नहीं आई हैं. इसी को लेकर पुलिसकर्मियों की पिटाई की गई.
-सुनीता, परिजन

मैं 19 साल की हूं और बालिग हूं. मैने अपने मर्जी से शादी की है. मुझे और मेरे पति को मेरे माता-पिता से खतरा है. महिला पुलिस ने मेरा मेडिकल कराया है. नारी निकेतन में मैं अपनी सहमती से आई हूं. मुझे पुलिस ने किसी प्रकार से परेशान नहीं किया और न ही कोई जोर जबरदस्ती की गई है.
-पीड़ित लड़की

एक लड़की अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. लड़की को बरामद करने के बाद पुलिस उसका मेडिकल कराने जिला अस्पताल ले गई थी. यहां लड़की ने बताया कि वह अपने परिजनों के यहां नहीं जाना चाहती है, क्योंकि उसको मारपीट का डर है. परिजनों से फर्जी अफवाह फैला दी कि पुलिस ने लड़की से छेड़खानी की है और बेच दिया है. पुलिस जब लड़की को नारी निकेतन में छोड़कर वापस आ रही थी तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details