सोनभद्र: कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी कस्बे में सोमवार देर शाम एक दारोगा और सिपाही को ग्रामीण महिलाओं ने सरेआम बाजार में जमकर पीटा. यही नहीं महिलाओं ने दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ डाली. पुलिसकर्मियों को पिटता देख कस्बे में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से दारोगा और सिपाही को छुड़ाया. वहीं पुलिस ने पिटाई करने वाले ग्रामीणों को कब्जे में लेकर पूछताछ की और 10 लोगों को जेल भेज दिया है.
जानें क्यों पिटे पुलिसकर्मी
- विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव से कुछ दिनों पूर्व एक लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी.
- लड़की के परिजनों ने विंढमगंज थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
- मंगलवार को पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया.
- दारोगा रविंद्र भारती और कॉस्टेबल अनिल सोनकर और एक महिला कॉस्टेबल लड़की का मेडिकल कराने जिला अस्पताल गए थे.
- इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण टीसीडी ग्राउंड में पुलिस पर इंतजार करने लगे.
- लड़की का मेडिकल कराने के बाद वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों के साथ लड़की को न पाकर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.
- ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा.