अध्यक्ष प्रत्याशियों का पर्चा खारिज,छात्रों ने किया हंगामा - अध्यक्ष प्रत्याशियों का पर्चा खारिज
यूपी के सोनभद्र में स्थित ओबरा डिग्री कालेज में छात्रसंघ प्रत्याशियों ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज प्रशासन पर पक्षपात कर चुनाव निर्विरोध निर्वाचित करने का आरोप लगाते हुए जमकर की नारेबाजी की गई.
सोनभद्र: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में होने वाले आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव के निर्वाचन अधिकारी द्वारा वैध एवं अवैध प्रत्याशियों की सूची जारी की गई.इसमें पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधिक सत्यापन के उपरांत अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेश यादव और राहुल कुमार पांडेय का नामांकन अवैध घोषित कर दिया गया, इसके अलावा महामंत्री प्रत्याशी रोहित कुमार सिंह और कला संकाय प्रतिनिधि प्रत्याशी शेरू लाल का भी नामांकन अवैध घोषित किया गया. नामांकन अवैध घोषित होने के बाद प्रत्याशियों में आक्रोश फैल गया. इसके बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कॉलेज गेट पर जमकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. मामले को बढ़ता देख कर कालेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझाने-बुझाने की कोशिशें शुरू की.