उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टांप मिनिस्टर रविन्द्र जायसवाल बोले, काशी की वोटर लिस्ट में थीं गड़बड़ियां

पहले चरण में कम वोटिंग को लेकर भाजपा के माथे पर बल हैं. इसी के लिए दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया.

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

By

Published : May 5, 2023, 8:48 PM IST

सोनभद्र: पहले चरण में खासकर वाराणसी में कम मतदान होने के चलते भाजपाइयों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. सोनभद्र में दूसरे चरण के लिए होने वाले 11 मई को मतदान को लेकर भाजपाइयों ने मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव में मतदान की तैयारियों को लेकर राबर्ट्स गंज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने और राबर्ट्सगंज नगरपालिका प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे. इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने अगले चरण को लेकर रणनीति तय की.

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
काशी में वोटर लिस्ट में थी गड़बड़ी:स्टांप और पंजीयन मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि काशी में बहुत कम मतदान हुआ. इसका कारण यह है कि वोटर लिस्ट में काफी गड़बड़ियां थी. जिन लोगों ने पिछली बार मतदान किया था उनका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं था. इसी कारण से मतदान कम हुआ. वाराणसी के डीएम से इसकी जांच कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि वार्डों में परिवर्तन की वजह से यह गड़बड़ी हुई है क्योंकि परिसीमन की वजह से वार्डों का विस्तार हुआ है और वोटर लिस्ट में भी संशोधन हुआ था.राबर्ट्सगंज में कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने की बैठक: मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि उनके लिए कार्यकर्ता पिता तुल्य हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मतदान को कैसे बढ़ाया जाए, इस बात को लेकर चर्चा हुई है. कार्यकर्ताओं से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है. जिससे लोग बूथों तक पहुंच कर अपना मतदान करें. अगर मतदान बढ़ेगा तभी लोकतंत्र को संबल मिलेगा. बता दें कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सदर विधायक भूपेश चौबे नगर पालिका की अध्यक्ष प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के शिल्पकारों से किए वादे सीएम योगी नहीं कर पाए पूरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details