उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: महंगाई पर सपाइयों का प्रदर्शन, सिर पर गैस सिलेंडर रख जताया विरोध - inflation rate increased

लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सोनभद्र में सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सराकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बेतहाशा बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए सपाइयों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया.

etv bharat
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम-सपा.

By

Published : Jan 4, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: बढ़ती महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बढ़ौली चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. सपाइयों का कहना है कि आम जनता महंगाई से त्रस्त है और भाजपा सरकार लगातार जरूरत के सामान में मूल्य वृद्धि कर रही है. नए साल की शुरुआत में ही घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल, रेल किराया और बस के किराए में वृद्धि की है. सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो सपा कार्यकर्ता, इसके खिलाफ वृहद प्रदर्शन करेंगे.

सिर पर गैस सिलेंडर रखकर विरोध जताते सपाई.

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम

प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए. वहीं इस दौरान मूल्य वृद्धि के पोस्टर और गैस सिलेंडर सिर पर रखकर विरोध जताया. सपाइयों का कहना है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है. इसलिये गरीब जनता को परेशान करने के लिये जरूरत की चीजों में मूल्य वृद्धि कर रही है. एक ओर लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा वहीं दूसरी ओर सरकार सभी जरूरी सामग्रियों के मूल्यों को बढ़ा रही है, जिसका समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी.

लगातार महंगाई बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है. नए वर्ष में घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल और रेल किराया बढ़ा दिया गया. जो किराया बढ़ाया गया है, सरकार इसे तत्काल वापस ले नहीं तो सपा विरोध प्रदर्शन करेगी.
- प्रमोद यादव, जिला सचिव समाजवादी पार्टी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details