सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जमीनी विवाद के मामले में पीड़ित पक्ष की सुनवाई न करने और लापरवाही बरतने को लेकर सुकृत पुलिस चौकी के इंचार्ज एक सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही को निलंबित कर दिया.
दरअसल, दिसंबर माह में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में बट गांव के रहने वाले एक परिवार ने कुछ दबंगों पर जमीन कब्जा करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. वहीं जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दो एसआई सहित एक आरक्षी को निलंबित कर दिया.
3 पुलिस कर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज
पीड़ित परिवार का आरोप था कि उसके खेत में उगी हुई फसल को कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर से जोत दिया था. साथ में उनकी झोपड़ी भी जलाकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की थी. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.