सोनभद्र:जिले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने करमा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गंगाधर मोर और हलका इंचार्ज उपनिरीक्षक राम कृत राम को निलंबित कर दिया है. करमा थाना क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
SP ने दो सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड. बता दें कि करमा थाना क्षेत्र के बारीचक गांव में बुधवार को सड़क पर खंजर बिछाया जा रहा था, जिसकी वजह से दो पक्षों लड़ाई हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस एक पक्ष को अपने साथ थाने ले गई, जबकि दूसरे पक्ष को गिरफ्तार नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि स्पेशल: गाजियाबाद के इस मंदिर में रावण के पिता ने की थी पूजा-अर्चना
बाद में फिर से दोनों पक्षों में उसी संबंध में विवाद हो गया और लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें एक पक्ष से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. वहीं इस मामले में प्रथम दृष्टया सही कार्रवाई न होने की वजह से यह घटना हुई. मामले में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने थाना और हल्का प्रभारी को सस्पेंड कर दिया.
करमा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक