उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की लापरवाही से हुई हिरासत में लिए गए युवक की मौत: एसपी - युवक की पुलिस हिरासत में मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस अधीक्षक ने माना है कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुई है.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत.

By

Published : Aug 28, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:चोरी के आरोप में पन्नूगंज थाने की पुलिस ने सजौर के रहने वाले 25 वर्षीय युवक को सोमवार को हिरासत में लिया था. वहीं मंगलवार देर शाम युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ लापरवाही हुई है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत-

  • राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सजौर गांव का मामला.
  • सजौर के रहने वाले सुमित शुक्ला को सोमवार पन्नूगंज पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था.
  • मंगलवार को देर शाम सुमित की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.
  • पुलिस आनन-फानन में सुमित को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
  • मृतक के परिजनों को जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:-बेसिक शिक्षा के स्कूलों में सुबह 15 मिनट का योग अनिवार्य, खेल कूद के साथ स्कूलों में होगी छुट्टी

प्रथम दृष्टया कस्टोडियल डेथ का मामला है. पुलिस की तरफ से निश्चित रूप से कुछ लापरवाही हुई है. इस मामले की जांच की जा रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है और पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जो भी एनएचआरसी की गाइडलाइन है उसके अनुसार कार्रवाई होगी. परिजन जो भी तहरीर देते हैं, उसके अनुसार मुकदमा दर्ज होगा और विवेचना की जाएगी.
-प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details