सोनभद्र:चोरी के आरोप में पन्नूगंज थाने की पुलिस ने सजौर के रहने वाले 25 वर्षीय युवक को सोमवार को हिरासत में लिया था. वहीं मंगलवार देर शाम युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ लापरवाही हुई है.
पुलिस हिरासत में युवक की मौत-
- राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सजौर गांव का मामला.
- सजौर के रहने वाले सुमित शुक्ला को सोमवार पन्नूगंज पुलिस ने चोरी के आरोप में हिरासत में लिया था.
- मंगलवार को देर शाम सुमित की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.
- पुलिस आनन-फानन में सुमित को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
- मृतक के परिजनों को जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही.