सोनभद्र:राजनीतिक दल गोली कांड के बाद से सक्रिय हो गए हैं. मृतकों के परिजनों से मुलाकात और उनको उचित मुआवजा देने के लिए प्रशासन से बात भी कर रही है. साथ ही ये लोग प्रशासन से पीड़ितों को जमीन के साथ ही साथ उचित मुआवजा देने की मांग भी की है.
सोनभद्र गोली कांड: सपा प्रवक्ता ने कहा- यह नरसंहार नहीं, गैंगवार है - मुआवजा देने के संबंध में बातचीत
जनपद सोनभद्र में हुए गोली कांड के बाद से राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में भाजपा कांग्रेस और सपा के घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनको उचित मुआवजा देने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने प्रशासन से बात भी की.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
जाने क्या है पूरा मामला-
- मृतकों के परिजनों से मुलाकात किया.
- जिला अस्पताल और कलेक्ट्रेट मैं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता जिलाधिकारी से मृतकों के परिजनों की बात.
- अन्य अधिकारियों से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने के संबंध में बातचीत की.
- वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
- प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजे के साथ ही साथ 10- 10 बीघे जमीन दी जाए .
- घायलों के परिजनों को पांच-पांच बीके जमीन दी जाए.
- इन किसानों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएं.
- घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए.
नरसंहार भी नहीं गैंगवार है इसमें कमजोर पक्ष पर एक दबंग पक्ष में गोली चलाई. यह बिना शासन सत्ता के सहयोग के संभव नहीं था .इसमें शासन सत्ता की मिलीभगत है. इस सरकार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.
-अविनाश कुशवाहा ,सपा प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST