सोनभद्र:2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों(up assembly elections 2022) के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी वोटरों को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं. इसी क्रम मेंसपा के विधान परिषद सदस्य और पूर्व मंत्री डॉ राजपाल कश्यप (sp leader dr Rajpal Kashyap) ने बुधवार को सोनभद्र पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा. जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित सपा कार्यालय में आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सम्मेलन (Backward Classes Cell Conference) में बोलते हुए उन्होंने योगी सरकार (yogi government) पर पिछड़ों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार पिछड़ा वर्ग का उत्पीड़न किया जा रहा है. यहां तक कि योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maury) भी पिछड़ों के लिए आवाज नहीं उठा पा रहे हां. इस मौके पर डॉ राजपाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने और भाजपा सरकार(bjp government) को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ताओं से सक्रिय हो जाने के लिए कहा.
सोनभद्र जिला मुख्यालय पर सपा कार्यालय में आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सम्मेलन में पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप ने हिस्सा लिया. इस दौरान राजपाल कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो गया है. सभी वर्गों के लोग भाजपा सरकार में परेशान हो गए हैं. आरक्षण को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण का घोटाला हुआ है.जिसके लिए युवा सड़कों पर हैं. भर्ती में सिर्फ एक वर्ग को ही तवज्जो दी गई. पेट्रोल-डीजल, गैस सिलिंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जनता महंगाई से कराह रही है और सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है.