उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में प्रभारी एसपी ने चुनाव के मद्देनजर की बैठक - sonbhadra latest news

यूपी के सोनभद्र में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने चौथे चरण के चुनाव के मद्देनजर पुलिस लाइन में बैठक की. उन्होंने निष्पक्षता पूर्वक चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए.

एसपी ने की बैठक
एसपी ने की बैठक

By

Published : Apr 28, 2021, 3:05 AM IST

सोनभद्र: प्रभारी पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सुधा सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न कराने के लिए पुलिस लाइन चुर्क में मंगलवार को बैठक की. इसमें समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, पीएसी और एस.एस.बी. के कम्पनी कमांडर को मतदान के दौरान लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्षता पूर्वक चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए. सुधा सिंह ने कहा कि इस दौरान कोरोना की जरुरी गाइडलाइन का पालन किया जाए.

29 अप्रैल को जिले में होना है मतदान
पंचायत चुनाव के लिए आगामी 29 अप्रैल को मतदान होना है. पूरे जिले में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए एक साथ मतदान होना है, जिसके लिए पुलिस सतर्क है. चुनाव के दौरान जिला पुलिस के साथ गैर जनपदों की पुलिस ड्यूटी में मुस्तैद रहेगी. 28 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर रवाना होना है, इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के कोविड पॉजिटिव होने के चलते आईपीएस सुधा सिंह को सोनभद्र जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details