सोनभद्र : सपा सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री रहे राम आसरे विश्वकर्मा आज सोनभद्र पहुंचे. वो विश्वकर्मा समाज के लोगों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार पर शिक्षा को महंगा करने और उसके निजीकरण का आरोप लगाया. साथ ही साथ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को उन्होंने नाकाम बताया.
भाजपा सरकार पर शिक्षा का स्तर गिराने का आरोप लगाया
पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने भाजपा सरकार पर शिक्षा के स्तर को गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार की कोशिश थी कि गांव के गरीब बच्चे को भी उच्च शिक्षा मिल सके, इसी को देखते हुए फीस का स्ट्रक्चर बनाया गया था. लेकिन आज भाजपा सरकार ने शिक्षा का निजीकरण कर दिया है. जिससे अब आम आदमी का बच्चा शिक्षा महंगी होने के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकता है.
'लॉकडाउन के समय की स्कूलों की फीस माफ होनी चाहिए'