सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौराहे पर बढ़ती महंगाई के विरोध में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. सपाइयों ने गैस सिलेंडर, सरसों का तेल, नींबू, दवाइयों की आरती उतारी. साथ ही घंटा घड़ियाल बजाकर सरकार से बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे जो झूठे साबित हो रहे है.
दरअसल, देश सहित प्रदेश में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. इसके चलते जहां एक तरफ जनता परेशान है तो दूसरी ओर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर होता नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही मामला सोनभद्र में सामने आया. यहां समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्ण जयंती चौक पर देश प्रदेश मे बढ़ती महंगाई को लेकर रसोई गैस सिलेंडर को माला पहनाकर आरती उतारा और घंटा बजाकर देश-प्रदेश की भाजपा सरकार को जगाने का काम किया.